हरदा संवाददाता राहुल जाट
इसके अन्तर्गत प्राथमिक शाला बघवाड में मेरी राह मेरी मंजिल नामक प्रोजेक्ट का संचालन ग्राम बघवाड में किया जा रहा है राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मानसी जाट ने समाज में होने वाले लैंगिक भेदभाव के बारे में लड़कियों के साथ सेशन के माध्यम से जागरूक कर बातचीत की।जिसमे मानशी ने बताया कि कैसे लडकिया अपने अधिकारों के लिए लड़ना है और अपने साथ हो रहे लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठा सकती है।
इसी के साथ ही राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी राम वर्मा ने कराटे से होने वाले फायदों के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाए व वर्तमान समय को देखते हुए खेल से होने वाले शारिरिक व मानसिक लाभ भी बताए। इसमे क्लास के सीनियर खिलाड़ी प्रदीप राज व गणेश तथा टिमरनी से सलोनी का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर निम्न लोगो ने सहयोग कर बधाइयाँ दी जिनमे मुख्य कराटे प्रशिक्षक जिला हरदा रितेश तिवारी ,
सुश्री मना मण्डलेकर ग्राम सरपंच, एवं समस्त ग्रामवासी शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ