नेमावर स्थित साहू समाज की धर्मशाला परिसर में खातेगांव के प्रतिष्ठित व्यवसाई समाजसेवी स्वर्गीय साहू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी समाज जनों ने शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
-----------------------------
देवास ब्यूरो
अनिल उपाध्याय
खातेगांव के प्रतिष्ठित व्यापारी साहू समाज के अध्यक्ष रामचंद्र साहू के निधन पर साहू समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला एवं श्री राधा कृष्ण, कर्मा मंदिर परिसर में साहू समाज के वरिष्ठ जनों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की l जानकारी देते हुए साहू समाज के सचिव पत्रकार प्रदीप साहू ने बताया कि मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर में निर्माणाधीन धर्मशाला के प्रमुख रामचंद्र साहू के दुखद निधन पर मध्य प्रदेश साहू समाज में शोक की लहर है l रामचंद्र जी साहू जिन्होंने निर्माणाधीन धर्मशाला एवं श्री राधा कृष्ण ,कर्मा मंदिर के लिए सभी प्रदेशभर के साहू जनों से सहयोग लेकर इस निर्माण को गति प्रदान की । उनके निधन पर समाज जनों ने निर्णय लिया कि उनकी प्रतिमा धर्मशाला परिसर में स्थापित की जाएगी । साहू के निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है, दुख की इस घड़ी में समाज जनों ने उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की मंगल कामना भगवान से की है । धर्मशाला परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी शिव प्रसाद साहू, अशोक साहू ,राम नारायण साहू डिस्क वाले, महेश साहू कंजोलिया, कैलाश साहू कन्नौद ,श्री राम साहू, योगेश साहू ,अजय साहू, राजेश साहू सहित परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा शांति के लिए कामना की ।
0 टिप्पणियाँ