कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बांध कर बीसीएम तरुण राठौर का किया विरोध तरुण राठौर से परेशान स्वास्थ्य कर्मी पहले भी अनेको बार कर चुके है प्रदर्शन केवल मिलते रहे है आश्वाशन





    दे सकते है समूहिक स्तीफा


बी सी एम तरुण राठौर का काली पट्टी बांधकर किया विरोध


आष्टा संवाददाता संजय जोशी

 सिविल अस्पताल आष्टा के स्वास्थ्य कर्मचारियो ने काली पट्टी बांधकर तरुण राठौर बी सी एम का किया विरोध, कर्मचारियों का कहना है कि यदि ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों का कार्य अगर एक बी सी एम कर सकते हैं तो हम सभी कर्मचारियों का कार्य इन्ही से लिया जाए हम इनके यहां रहते इनके साथ कार्य करने में असमर्थ है इनका आतंक व भय दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन शासन द्वारा हमारी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है शासन द्वारा हमारी मजबूरी कोरोना प्रोटोकॉल एवं शासन के नियमों का उल्लंघन का फायदा उठाकर तरुण राठौर के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है यदि इनको तत्काल ब्लॉक आष्टा से नहीं हटाया जाता है तो कोरोना प्रोटोकॉल व शासन के नियमों का पालन करते हुए दिनांक 17/08/ 2020 को हमने एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए तरुण राठौर के खिलाफ अपने अपने कार्यछेत्र में काली पट्टी बांधकर अपना शासकीय कार्य सम्पादित किया है यदि फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो दिनांक 26 /08/ 2020 को समस्त कर्मचारी सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए बाध्य होंगे