टिमरनी शासकीय कालेज में कोरोनो संक्रमण सम्बन्धी सावधानियां नही रखी जा रही

टिमरनी के





-----------------------

     राहूल जाट 

        हरदा 


शासकीय कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टिमरनी के द्वारा प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर सह मंत्री केचंचल दुबे के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी को लेकर सावधानियां नहीं बढ़ती जा रही है छात्र छात्राएं समूह बनाकर खड़े हो रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुछ मुख्य बिंदु को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें 

1 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा माक्स अनिवार्य रूप से लगाया जाए 

2 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए

उक्त ज्ञापन देते समय प्राचार्य महोदय खुद ही नियम का उल्लंघन करते हुए बिना माक्स के घूमती हुई दिखी ज्ञापन देते समय नगर सह मंत्री चंचल दुबे,पूर्व नगर मंत्री सूरज कौशल,नगर मंत्री अरविंद यादव सागर कौशल, अमित चौहान,आदित्य नायर राहुल ओनकर अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!