ब्रेकिंग न्यूज़ खातेगांव नेमावर मार्ग पर युवक ने पेड़ से लटक कर मोत को गले लगाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ से शव को उतारकर अस्पताल भिजवाया

 

 

 

-------------------------------------

            देवास ब्यूरो 

           अनिल उपाध्याय 

इंदौर -बैतूल हाईवे 59 पर नेमावर के पास एक पेड़ से लटक कर युवक ने मौत को गले लगाया ,घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया ,घटना सोमवार सुबह 5:00 बजे के करीब की बताई गई है !मृतक के जेब में से आधार कार्ड निकला प्रथम दृष्टया मृतक युवक महाराष्ट्र का बताया गया है !पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है!