विधायक कुं संजय शाह ने जिम सामग्री की दी सौगात 15 ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को सौंपे जिम उपकरण 22 लाख रु से विधायक निधि से हुए थे स्वीकृत
----------------------
राहूल जाट
हरदा
टिमरनी विधायक कुं संजय शाह ने क्षेत्र के युवाओं से व्यायाम कसरत हेतु जिम सामग्री देने के वादे को पूरा किया। टिमरनी सिराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुं संजय शाह ने विधायक निधि से अबतक 50पंचायतो में युवाओं को जिम सामग्री वितरित की है।सोमवार को लगभग 24लाख रुपयों की राशि की जिम सामग्री वितरित की इस दौरान विधायक रेस्ट हाउस पहुंचे युवाओं को सामग्री दी गई सभी ने विधायक शाह का आभार माना।बातचीत के दौरान विधायक शाह ने बताया कि शेष पंचायतो में भी शीघ्र ही जिम सामग्री वितरित की जाएगी।इस दौरान टिमरनी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते,रहटगांव मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन सोलंकी,पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश डूडी,विजय गोयल,जैव विविधता समिति अध्यक्ष सुनील दुबे,वेद विश्नोई सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ