-----------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय /राहूल जाट
भोपाल/उज्जैन/देवास /हरदा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने राज्य के कल्याण के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रार्थना की। कमल पटेल भादों माह में महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए।कृषि मंत्री कमल पटेल सुबह भोपाल से सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा के पश्चात कमल पटेल महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती , सांसद एवं भाजपा नेता ज्योतिराजे सिंधिया, मंत्री द्वय तुलसी सिलावट और मोहन यादव भी साथ थे। महाकाल की शाही सवारी में हिस्सेदार बने कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उमा भारती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हम सभी महाकाल के भक्त हैं, मैं आज महाकाल के दर्शन कर प्रार्थना के लिए आया हूं। कमल पटेल ने श्री सिंधिया का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के कुशासन को, रावण राज को समाप्त कर राम राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, कमल पटेल ने कहा कि कोई पंच भी अपना पद नहीं छोड़ता लेकिन सिंधिया के कहने पर छह मंत्रियों, 22 विधायकों ने पद छोड़ा यह कोई छोटी बात नहीं है। कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश का योगदान रहेगा मैंने महाकाल प्रभु के दरबार में आत्मनिर्भर प्रदेश, एक नंबर का प्रदेश बनने की प्रार्थना की है, उन्होंने कहा कि महाकाल हम सभी की प्रार्थना स्वीकार कर प्रदेश को अग्रणी बनाने की कृपा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ