देवास S.P. डां शिवदयाल सिह का आदेश ,गुंडों बदमाशो की जिले मे अब खैर नहीं ,पुलिस ने निकाला गुंडों का जुलूस



 ------------------------------
       खातेगांव 
    अनिल उपाध्याय 

देवास शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र अमन चैन शांति को भंग कर दादागिरी करने वाले गुंडे बदमाशो की अब खेर नही एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने जिले के ग्रामीण सहित शहर के थाना प्रभारियों को आदेश दे दिया है! कि शहर नगर व ग्रामीणो क्षेञो के लोगों को डरा-धमकाकर वसूली और दादागिरी करने वाले बदमाशों का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जाए। जिससे लोगों में इन गुंडों के खिलाफ भय खत्म हो सके। एडिशनल एसपी ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिह के आदेश मिलते ही मंगलवार को थाना कन्नोद पर 8 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी रेवला उर्फ रेवाराम निवासी हस्याखेड़ी थाना काँटाफोड़ देवास को गिरफ्तार कर जूलूस निकाला गया!
थाना हाटपिपलिया ग्राम करनावद में एचएस किशोर पिता रतनलाल क्रोशिया का जुलूस निकाला गया थाना नेमावर मे गुंडे गुरदीप पिता कुंवर सिंह निवासी नेमावर का जुलुस निकाला गया साथ ही 110 CROC की कार्यवाही भी की गई। थाना खातेगांव का गुंडा विजय राव पिता मनोहर राव डोली उम्र 38 साल निवासी तालाब के पाल 
खातेगांव का नगर में जुलूस निकाला गया थाना उदय नगर में गुंडा परेड 1.सुनील पिता किशोरीलाल जायसवाल निवासी मिर्जापुर 2.टिंकल पिता मुन्नालाल जायसवाल निवासी उदयनगर के खिलाफ कार्रवाई की गई! 
श्री सूर्यकांत शर्मा जी एडिशनल एसपी ग्रामीण के मुताबीत 
अभियान जारी रहेगा