अनिल उपाध्याय
मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय देवास पहुचकर आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ,उपाध्यक्ष अजय सिंह गौड़, देवास ब्लॉक अध्यक्ष जितेन सिंह ठाकुर, संयोजक राजेंद्र चौहान, अश्विन मिश्रा खातेगांव विकासखंड अध्यक्ष दिनेश बिश्नोई, राजेश व्यास , बृज मोहन तिवारी , पूनम व्यालसा ,संतोष सोनी , विजय ताम्रकार, राजेश शर्मा ,शैलेंद्र उपाध्याय ,रामबकस मर्सकोले, शंकरलाल कातिया, रमाकांत मालवीय, विशाल बोहरे , अवधेश तिवारी ,दिनेश राठौर, नीरज उपाध्याय, विजय पाठक, मुकेश टेलर, फूल सिंह लकरा ,खेमचंद किकर और समस्त साथियों के साथ नवागत प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी का स्वागत किया गया l साथ ही विगत महीनों से चल रही अध्यापक संवर्ग की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया l मुख्य रूप से क्रमोन्नति ट्रेजरी कोड कोर्ट केस से संबंधित सत्यापन आदि विषयों पर गंभीरता से सर के साथ चर्चा की गई चर्चा पूर्ण रूप से सार्थक रही सर ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि आने वाले 15 दिनों में अध्यापक संवर्ग की सारी समस्याओं का निपटारा हो जाएगा l जिला पंचायत में लंबित प्रकरणों को सत्यापन संबंधी अति शीघ्र निपटा लिया जाएगा l राजीव सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में भरोसा दिलाया अध्यापक शिक्षक साथियों का जो भी आर्थिक नुकसान हो रहा है उस नुकसान का मुझे भी खेद है और अति शीघ्र सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा l उक्त जानकारी खातेगांव खातेगांव तहसील अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ दिनेश बिश्नोई ने दी
← देवास.खातेगांव:छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्नदेवास.टोंकखुर्द:ससुराल में फरारी काट रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार →
0 टिप्पणियाँ