--
 
 
              खातेगांव 
          अनिल उपाध्याय 

मंगलवार को खातेगांव के सरकारी स्कूल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !! 
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ,वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर यादव, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अखिलेश खोजा ,भाजपा के उपाध्यक्ष रामसिंग यादव, उपस्थित थे!! कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ !अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य किशन लाल उईके ,शिक्षक महेश तिवारी, मनोज शर्मा ,श्री कृष्ण गुर्जर ,बाल कृष्ण यादव ,राजेश सावले ,धर्मेंद्र पस्टारिया, नितिन चौबे ,जय जाधव अंकिता तिवारी ,आरके आर्य ,दिलीप माहेश्वरी ,नारायण यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया !इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा छात्र छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार की योजना के तहत निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गई तथा डिजिटल अध्यापन हेतु प्रत्येक छात्र छात्राओं को टाइम टेबल की छाया प्रति प्रदान की गई !इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को स्वावलंबी बनने का संदेश दिया गया उन्होंने आग्रह किया कि महामारी के इस दौर में हम अपने जीवन के प्रति सावधानी रखते हुए पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारने की तैयारी प्रारंभ करें! उन्होंने कहा कि आप अच्छे तरह से अध्यापन कार्य करें पुस्तकों को अपना मित्र समझे ! और पढ़ाई का ज्यादा टेंशन ना लें सिर्फ मन लगाकर पढ़ाई करें सफलता आपको निश्चित मिलेगी! इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी ने छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र के लिए शुभकामनाएं दी !कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश शर्मा द्वारा किया गया आभार प्राचार्य किशन लाल उइके ने माना!