अंकुश विश्वकर्मा
हरदा
बीएमओ खिरकिया डॉक्टर औनकर, तहसीलदार अल्का एक्का एवं नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह खिरकिया के संयुक्त दल द्वारा ग्राम चारूवा स्थित जितेन्द्र पिता मनोहर लाल सोनी की मेडिकल दुकान एवं डिस्पेंसरी की जांच की गई । जांच में जितेन्द्र सोनी के मेडिकल का लाइसेंस पंजीकृत पाया गया एवं रेंडम एक्सपायरी दवाओं की जांच की गई, जिसमें एक्सपायरी दावा नहीं पाई गई । डिस्पेंसरी का होम्योपैथी से सीएमएचओ कार्यालय का पंजीयन पाया गया जांच के दौरान जितेन्द्र सोनी द्वारा बताया गया कि विगत कुछ माह से उनके द्वारा डिस्पेंसरी में इलाज नहीं किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ