संजय जोशी
       आष्टा का नगर में बड़ी तादाद में लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया घरों से बाहर नहीं दिखाई दिए किंतु कुछ लोग गलियों में एवं घरों के बाहर घूमते नजर आए जिन्हें पुलिस ने अंदर जाने हेतु कहां साथ ही सहयोग करने की बात कही।



           आष्टा अनुविभागीय अधिकारी अपने राजस्व अमले के साथ नगर में भृमण करते रहे जिसमे 2 नायब तहसीलदार, अंकिता वाजपेयी ,मुकेश गुप्ता तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी, आरआई योगेश श्रीवास्तव व करीब आधा दर्जन से अधिक पटवारी भी शामिल रहे।
            वहीं आष्टा टी आई सिदार्थ प्रियदर्शन, ने अपनी टीम के साथ अलग अलग स्थानों पर घूम घूम कर वाहन चेकिंग की व लोगो से घरों में रहने की अपील की, आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान भी नगर में भृमण कर रहेथे उन्होंने चेकिंग पाइंट पर जाकर चेकिंग सम्बन्धहित जानकारी ली।
बाईट। रवि वर्मा एस डी एम