महिला मंडल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

..............................................
संवाददाता
चंचल भारतीय✍️

कन्नौद - महिला मंडल कन्नौद के अध्यक्ष पद के  सामान्य निर्वाचन संपन्न हुए, जिसमें श्रीमती शुभांगिनी माफीदार सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई  निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट दिनेश तिवारी ने श्रीमती माफीदार को एक ही नामांकन प्राप्त होने के फलस्वरूप निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया श्रीमती माफीदार के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर निवृत्तमान अध्यक्षा श्रीमती सुधा राठोर तथा महिला मंडल कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती सुशीला जैन , श्रीमती विजया जोशी , श्रीमती वृंदा व्यास, श्रीमती मनोरमा जैन, श्रीमती लक्ष्मी देवी सिंगी, श्रीमती विजय सिंगी, श्रीमती मनोरमा जांमगडे, श्रीमती शोभना वानखेडे, श्रीमती मनोरमा सिंगी सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाइयां प्रेषित की है। गौरतलब रहे कि कन्नौद महिला मंडल द्वारा शैक्षणिक संस्था आदर्श शिशु मंदिर हायस्कूल का संचालन किया जा रहा है।