हाटपिपलिया की सियासत ने फिर रंग बदला,सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे स्वर्गीय कैलाश जोशी को याद करने।
चापड़ा से लोकेश राजपूत की रिपोर्ट।
हाटपिपलिया न्यूज़-
हाटपिपलिया विधानसभा मे राजनीतिक रंग देखते ही देखते परवान चढ़ता जा रहा है।आज सज्जन सिंह वर्मा,राजनीति के संत श्री कैलाश जोशी के स्मारक पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, मैं राजनीति के संत की समाधि स्थल पर शीश नवाने आया हूं और उन से यही प्रार्थना की है कि इस धरती पर आप जैसे लोग अवतरित होते रहें क्योंकि आज की राजनीति में जो गंदा पन आ गया है वह समाप्त हो सके।पवित्र रिश्ता की राजनीति जो पहले जनसेवा की होती थी फिर से उसका शुभारंभ हो सके।
इस अवसर पर आईटी सेल जिला अध्यक्ष अंकित कांठेड़, शहर कांग्रेश के जिला अध्यक्ष मनोज राजानी एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ