पुलिस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप रेत माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही 




-------------------------------------
          संवाददाता 
         अनिल उपाध्याय 
            खातेगांव/कन्नोद
पुलिस अधीक्षक देवास डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा ज़िला देवास में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कन्नौज अनुभाग में रेत माफ़ियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है ।इस दौरान आज रात्रि में थाना कन्नौद में 2 ट्रेक्टरों के विरुद्ध रेत चोरी एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है तथा थाना सतवास में 4 ट्रेक्टरों के विरूद्ध अवैध रेत परिवहन करना पाए जाने पर धारा 379 IPC एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है !वही नेमावर मे वगर रायल्टी रेत परिवहन करते दो डम्परो को जप्त किया हे! जिससे रेत माफ़ियाओं में हड़कंप है , समाचार लिखे जाने तक अन्य f l l थाना क्षेत्रों में भी रेत माफ़ियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है । जानकारी निम्नानुसार है -