----------------------------------
         संवाददाता 
        अनिल उपाध्याय 
             खातेगांव 
 
खातेगांव विकासखंड के जन शिक्षा केंद्र संदलपुर में 6 जुलाई 2020 को सुबह 10:00 बजे से हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया गया! सभी पढ़ने वाले बच्चों को सुबह 10:00 बजे पालकों द्वारा घंटी बजा कर घर के किसी निश्चित स्थान पर पढ़ने बिठाया गया 10:00 से 11:00 तक व्हाट्सएप के माध्यम से डीजीऐप कार्यक्रम दिखाया गया !11:00 से 12:00 तक रेडियो कार्यक्रम या टीवी के माध्यम से बच्चों को सुनाया गया !12:00 से 1:00 से 1:00 तक अभ्यास या वर्क बुक का काम कंप्लीट कराया गया फिर 1:00 बजे घंटी थाली बजाकर छुट्टी कराई गई शाम 4:00 बजे खेल पूर्ण मनोरंजन चित्रकला गतिविधि कराई गई शाम को 7:00 से 8:00 बजे तक कहानी सुनाएंगे यह बात पलकों को समझाई गई कहानी सुनकर बच्चों को लिखने का प्रयास करने हेतु प्रेरित करने हेतु कहा गया 4:00 बजे से 5:00 बजे तक मस्ती की पाठशाला सुनवाई गई एवं बाल सभा कराई गई सभी कार्यक्रम जन शिक्षा केंद्र सन्दलपुर की सभी शालाओं में शिक्षकों द्वारा एवं पालकों द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक किए गए उक्त जानकारी जन शिक्षा केंद्र सन्दलपुर के दोनों जनशिक्षक राजीव बहोरे एवं गजानंद यादव द्वारा दी गई!