-------------------------------------
        संवाददाता 
       अनिल उपाध्याय 
         खातेगांव 

खातेगांव पुलिस थाने पर पदस्थ इंस्पेक्टर आर.सी बिल्लोरे ने बताया की संदलपुर में एक महिला ने छत में लगे पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया, मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा तैयार कर महिला के शव का पीएम करारा कर शव परिजनों को सौंप दिया है!
इंस्पेक्टर बिल्लौर के मुताबिक
हितेश मालवीय पिता स्व0 राधेश्याम जी मालवीय जाति बलाई उम्र 33 साल ने खातेगांव थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि मै बस स्टेण्ड ग्राम संदलपुर रहता हूँ तथा शिक्षा विभाग में एलडीसी के पद पर पदस्थ हूँ। मेरी शादी आज से करीब 10 साल पहले संगीता मालवीय से हुई थी मेरे दो बच्चे है बडा लडका दक्ष मालवीय उम्र 9 साल व छोटी लडकी माही मालवीय है। मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन खराब चल रहा था जिसका इलाज चल रहा है इस कारण वह अलग
कमरे में रहती थी। दिनांक 04.07.2020 के दिन के करीब 3.00 बजे मेरी पनि संगीता
नहाकर अपने कमरे में चली गई थी। मेरी मम्मी सुमन बाई ने उसे खाना खाने के लिये शाम
करीब 7 बजे आवाज लगाई तो वह बाहर नहीं आई तो मेरी मम्मी ने उसका खाना गेट पर
रख दिया था । रात्री में करीब 2 बजे मेरी मम्मी की नींद खुली तो उन्होंने देखा की संगीता ने
खाना नहीं खाया तो उन्होने गेट को धकाया तो उसमे अंदर से गोदरेज अडी हुई थी फिर
मेरी मम्मी ने मुझे जगाया फिर मैने गोटरेज को हटा कर देखा तो मेरी पनि संगीता छत में
लगे पंखे के आकडे में साडी का फंदा लगा कर लटकी हुई दिखी फिर मैने मेरे छोटे भाई
भरत को जगाया फिर मैने पुलिस को सूचना दी अपने भाई को साथ लेकर थाने पहुंचा पुलिस ने मृतक महिला का शव खातेगांव अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।