-------------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
सावन माह में विशेषकर सोमवार को नेमावर के नर्मदा तट स्थित सिद्धनाथ महादेव के मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ रहती है !लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण महामारी के कारण सावन के पहले सोमवार को ना तो श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ देखी गई और ना ही चहल-पहल , प्रशासन ने नर्मदा तट एवं सिद्धनाथ मंदिर पर माकूल व्यवस्था की थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही गाइडलाइन भी बनाई थी ,ताकि उसी के तहत श्रद्धालु दर्शन करें इसके लिए एक दिन पहले ही एसडीएम संन्तोष तिवारी नहीं अधीनस्थ हमले को दिशा निर्देश जारी कर दिए थे !कोरोना काल मे सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही सिध्दनाथ मंदिर मे दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे थे! गत वर्ष के मुकाबले हालांकि भक्तों की संख्या कम रही। कोराना काल मे लाकडाडन के बाद सोमवार से मंदिर के गर्भ गृह मे जाकर श्रृध्दालुओ ने दर्शन करना प्रारम्भ किया! एसडीएम संतोष तिवारी
मुताबिक सावन सोमवार से
सिध्दनाथ मंदिर के गर्भ गृह मे श्रृध्दालुओ को दर्शन के लिए प्रवेश प्रारम्भ किया गया जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया, गर्भ गृह मे पांच श्रृध्दालु को प्रवेश दिया गया
उनके बाहर आने के बाद दुसरे श्रृध्दालु को प्रवेश दिया गया! । इस दौरान फेस मास्क लगाना अनिर्वाय किया गया ! फेसमास्क नहीं होने पर गमछे या रूमाल का उपयोग करने वाले को भी प्रवेश के साथ ही मंदिर प्रांगण मे भीड नही लगने दी
0 टिप्पणियाँ