--------------------------
      खातेगाॉव /कन्नोद 
        अनिल उपाध्याय 
अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से पहचाने जाने वाले देवास जिले में जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए देवास से स्थानांतरित होकर आये नरेंद्र सिंह धुर्वे ने कन्नौद एसडीएम के पद पर गत दिवस पदभार ग्रहण कर लिया है देवास जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने उनकी नियुक्ति कन्नौद एसडीएम के रूप में की है उन्होंने के.सी. परते के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है के.सी. परते का स्थानांतरण भेसदेही जिला बैतूल हो गया है। उन्होंने भी ज्वाइन कर लिया है । नवागत कन्नौद एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने आते ही राजस्व संबंधित मामले को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना मुख्य उद्देश बताया । पञकारो से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा और बच्चों की पढ़ाई पर भी मेरा विशेष ध्यान रहेगा साथ ही कन्नौद अनुभाग में जितने भी राजस्व , डायवर्शन ,राजस्व न्यायालयिन से संबंधित मामले लंबित है और नक़ले संबंधीत मामले का निराकरण तुरंत किया जाएगा किसी भी प्रकार के मामले को पेंडिंग नहीं रखा जाएगा उन्होंने कहा की जनता का समस्या का निराकरण करना उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है कोई व्यक्ति मेरे पास समस्या लेकर आएगा तो मैं उसकी तुरंत समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगा में उनसे बातचीत करके संतुष्ट पूर्ण जवाब दूंगा। कन्नौद में तहसीलदार का पद लंबे समय से रिक्त पड़े तहसीलदार के पद को लेकर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र ही तहसीलदार की नियुक्ति करवा दी जाएगी । नवागत एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी मैं स्वयं मार्केट में घूम कर दुकानदारों चर्चा कर नियमों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ शासन प्रशासन को सहयोग करने की अपील करूंगा और शांतिपूर्ण तरीके से कोरोनावायरस और लाकडाउन के नियमो का पालन कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा ।कोरोनावायरस को लेकर हर बिंदु पर सुष्मता से अध्ययन किया जाएगा । संवेदनशील एरिया को चिन्हित किया जाएगा । आधार कार्ड की परेशानी को देखते भी शीघ्र लोक सेवा केंद्र में शुरू किया जाएगा। अपराधिक गतिविधियों मैं लिप्त रहे अपराधियों के रिकॉर्ड को खंगाल कर उनकी मानिटरिंग की जाएगी। व्हाट्सएप एवं फर्जी मैसेजओं के माध्यम से फिजा बिगाड़ने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी नगर एवं ग्रामीण विकास की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा का निराकरण किया जाएगा स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा रेत के अवैध रूप से चल रहे डंपर की चेकिंग कर उन पर कार्रवाई की जाएगी यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से रेत का कारोबार करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध भी सख्त दंडात्मक कार्रवाई करते हुए वाहन और मशीन जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । नवागत एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे की तेजतर्रार कार्यशैली से अब किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़ेगा और समस्या का निराकरण भी तुरंत किया जाएगा । लापरवाही करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि कन्नौद अनुभाग में जितने भी राजस्व मामले लंबित है उनका निराकरण भी तुरंत किया जाएगा किसी प्रकार के मामलों को पेंडिंग नहीं रखा जाएगा नगर एवं ग्रामीण की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा रेत के अवैध रूप से चल रहे डंपरों की चेकिंग कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी मीडिया से चर्चा करते हुए बताएं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसके लिए एक दूसरे के सहयोग के बिना कोई कार्य संभव नहीं। नवागत एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे की तेजतर्रार कार्यशैली से अब किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़ेगा और समस्या का निराकरण भी तुरंत किया जाएगा नवागत एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे के कन्नौद एसडीएम पद पर पदभार ग्रहण करते से ही रेत के डंपर चालकों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं कुछ भूमिगत हो गए हैं। मानसून और बारिश को देखते हुए भी नेमावर सहित संपूर्ण कन्नौद अनुविभाग में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी।