सिध्दनाथ भगवान की निकली चौथी सवारी सिद्धनाथ मंदिर मे श्रृध्दालुओ ने किये दर्शन ....
------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
नेमावर मे सावन माह के चौथे सोमवार को सिद्धनाथ भगवान की चौथी सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। सावन माह के चौथे सोमवार अल सुबह से ही श्रृद्धालुओं ने सिद्धेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान सिध्दनाथ की पूजा अर्चना कर भगवान शिव के दर्शन लाभ लिए। सिद्धनाथ बाबा की निकली सवारी सावन के चौथे सोमवार को बाबा सिद्धनाथ भगवान पालकी मे विराजमान होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकले।जिसमें भक्तों की भक्ति एवं शक्ति की पराकाष्ठा चरम सीमा पर थी ।भक्त पूर्ण रुप से बाबा की भक्ति में लीन दिखे। बाबा की प्रिय प्रसादी का भी भक्तों में वितरण किया गया। इस दौरान रिमझिम बारिश का सिलसिला भी जारी रहा।
0 टिप्पणियाँ