आदिवासी भील युवा महासभा ने सौंपा ज्ञापन,

-----------------------
   संवाददाता 
     प्रभुलाल गरासिया 
          चित्तौड़गढ़ 
आदिवासी भील युवा महासभा चित्तौड़गढ़ के द्वारा बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा को राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर आदिवासी भील युवा महासभा चित्तौड़गढ़ के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल को सौंपा ज्ञापन | जिसमे महासभा के अध्यक्ष सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा , एडवोकेट भगवती लाल भील होडा, नारायण भील खारा, भेरू लाल भील मेवासा प्रेमचंद भील मेवासा आदि महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे