P. C. C. सदस्य सुनिल यादव का जन्म दिन कांग्रेसजनो ने सादगी के साथ मनाया !
-------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगाॉव
मिलनसार लोकप्रिय सबके चहेते जांबाज कांग्रेश नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सादगी पूर्वक मनाया गया! इस अवसर पर कांग्रेसजनो ने अपने चेहते नेता का पुप्पमाला पहनाकर केक काट कर उनको जन्म दिन की शुभकामना दी! नगर के एक दर्जन से अधिक स्थानो पर उनका जन्म दिन मनाया गया! जिसमे नगर के वार्ड नंबर 1 अमित वर्मा कन्हैया मालवीय द्वारा जन्मदिन मनाया गया !चमन चौक पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन जी बिलोदा द्वारा जन्मदिन मनाया गया !भैया जी बेकरी पर राजू यादव द्वारा जन्मदिन मनाया गया! होटल सवेरा पैलेस पर मनीष जी पटेल शिवराम पटेल गोपाल यादव युवा नेता द्वारा बनाया गया! हरीश जी लोदवाल द्वारा होटल साँवरिया पैलेस का जन्मदिन मनाया गया!
0 टिप्पणियाँ