कन्नौद
गाय पर कुल्हाड़ी से किया हमला ..पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज 

बा- सी एस चौहान शासकीय पशु चिकित्सा अधिकारी कन्नौद





-------------------------
Samachar live News
 कन्नौद चंचल भारतीय की रिपोर्ट✍️

देवास जिले में एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के द्वारा सतत गुंडों के खिलाफ सधन अभियान चलाया जा रहा है दबिश ,छापामार कार्रवाई ,धरपकड़ की जा रही है, गुंडों के जुलूस निकाले जा रहे हैं जिसके बावजूद असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है....

कन्नौद गाय पर कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमला करने पर कुल्हाड़ी गाय के शरीर में फस गई जिसको गाय विचलित हालत में फिर रही थी जिसको मंडी व्यापारी जगदीश धूत ने जैसे ही देखा वैसे पुलिस थाना कन्नौद को सूचित किया उप निरीक्षक महेंद्र सिंह गौड़, प्रमोद कश्यप, तत्काल कृषि उपज मंडी रोड आए और उन्होंने शासकीय पशु चिकित्सक को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया पशु चिकित्सा अधिकारी सी एस चौहान, व सुरेश व्यास ने गाय के जख्म में फंसी कुल्हाड़ी को निकलवाया और उसका उपचार किया गया.... पशु मालिक शैलेंद्र पांचाल ने थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।