गुराडिया के 35 वर्षीय ट्रक चालक निकला कोरोना पॉजिटिव
ट्रक का हेलपर भी संदिग्ध ,लिया सैंपल,परिजन कोरोनटाइन हुये, 
------------------------------
         संवाददाता 
         अनिल उपाध्याय 
             खातेगांव 
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर नेमावर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गुराडिया के 35 वर्षीय ट्रक चालक की जांच रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर प्रशासन में हड़कंप मच गया ताबड़तोड़ चालक को देवास रिफर किया गया है! जबकि हेल्पर और चालक के परिवार के लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं उधर ट्रक का हेल्पर भी संदिग्ध माना जा रहा है!
 मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर
जी.एस.बघेल ने हाइवे पर स्थित 
 ग्राम गुराडिया से 35 वर्षीय युवक, ट्रक ड्राइवर का कार्य करता है, जो इंदौर से ट्रक में माल भरकर 28 जून को छत्तीसगढ़ रायपुर के लिए निकला था । जहां 6 जुलाई को उक्त 35 वर्षीय युवक ट्रक ड्राइवर का सैंपल लिया गया था । जहां 7 जुलाई को सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वहां के प्रशासन ने उक्त ट्रक ड्राइवर से संपर्क किया तो वहां रायपुर छत्तीसगढ़ से इंदौर के लिए निकल चुका था । उक्त जानकारी जैसे ही देवास प्रशासन को लगी खातेगांव स्वास्थ्य अमले ने उक्त ट्रक ड्राइवर से संपर्क कर उसे सीधे खातेगांव बुला लिया और सुरक्षा की दृष्टि से उक्त युवक को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण देवास पहुंचा दिया गया । वीएमओ बघेल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उसके परिजन एवं उसके साथ ट्रक पर हेलपरी करने वाले युवक का भी सैंपल ले लिया गया है , और उन्हें कोरोनटाइन कर दिया गया , ट्रक ड्राइवर के परिवार में दो बच्चे पत्नी और अन्य परिजन है l