अगर पौधे नही लगाएगे तो जो आज आप मास्क लगा रहे है कल सिलेण्डर लगाकर घूमना पड़ेगा

     कारगिल विजय दिवस पर बोले आष्टा एस डी ओपी



संजय जोशी

सीहोर जिले के आष्टा में एक्स आर्मी वेलफेयर सोसाइटी के जवानों पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण का मनाया कारगिल विजय दिवस।
 स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड आष्टा पर एसडीओपी मोहन सारवान एवं एक्स आर्मी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस पौधारोपण कर मनाया इस अवसर पर एक्स आर्मी के संतोष शर्मा मैं जहां कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी वही सब लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के बाद राष्ट्रीय गान गया गया।
 उक्त आयोजन में विशेष रुप से आमंत्रित आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान कहां की कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के पदाधिकारी एवं जवानों ने मुझे यहां आमंत्रित किया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं आभारी हूं कि आप लोगों ने जीवन भर देश की सेवा की है और अब जन सेवाके कार्य कर रहे है इन लोगों ने वृक्षारोपण कर संदेश दिया है उनका यह कार्य अनुकरणीय यदि हम वृक्ष नहीं लगाएंगे और उनकी कटाई करेंगे तो जिस तरह आज हम मास्क लगाकर घूम रहे हैं यदि वृक्ष नहीं लगे तो आने वाले समय में सिलेंडर लेकर घूमना पड़ सकता है एसडीओपी मोहन सारवान