सोनकच्छ
रोटरी सेवा भवन निर्माण का भूमिपूजन
800 वर्ग फिट का भूखंड नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि में रोटरी सेवा भवन के लिये दिया दान
वही भूमि पूजन में पधारे अतिथियों के द्वारा भी भवन हेतु राशि दी गई दान
भौंरासा- रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा सिद्धीविनायक नगर में रोटरी सेवा भवन निर्माण का भूमिपूजन हर्षमय वातावरण में रोटरी मण्डल 3040 के नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष गजेन्द्र नारंग के मुख्य आतिथ्य, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी, अतुल गार्गव, धीरेन दत्ता, निर्वाचित मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन इंदौर क्लब अध्यक्ष अभय गीद के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। रोटरी सेवा भवन हेतु 800 वर्ग फीट का भूखण्ड नवनियुक्त अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर द्वारा अपने पिताजी स्व श्री गोवर्धन सिंह ठाकुर की पूण्य स्मृति में दान दिया गया। भूमिपूजन के अवसर पर रोटरी सेवा भवन के निर्माण हेतु दानदाता निवृतमान अध्यक्ष किशोर वर्मा द्वारा अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में 51 हजार रूपये, मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारंग, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मंत्री, पूर्व अध्यक्ष डॉ रूपसिंह नागर द्वारा अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में 21-21हजार रूपये, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी, धीरेन दत्ता, अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल खाटवा नवनियुक्त सचिव सचिन यादव तथा गुप्त दान में 21-21 हजार रूपये, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र यादव द्वारा 11 हजार रूपये, सहायक मण्डलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार द्वारा 5100 रूपये, अनोखीलाल राठौर द्वारा 2100 रूपये, जमनालाल जी माली द्वारा 1100 रूपये की दानस्वरूप घोषणा की गई। इसके साथ ही रोटरी भवन में रोटरी जनक पाल हेरिस की प्रतिमा उपलब्ध करवाने का आश्वासन मण्डलाध्यक्ष नारंग द्वारा दिया गया। भूमिपूजन नगर पुरोहित मनोज जोशी द्वारा संपन्न करवाया गया वही नगर के गणमान्य लोग सहित आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ