आष्टा वन विभाग ने पकड़ी बेश कीमती लाख रुपये की सागवान लकड़ी
संवाददाता संजय जोशी
बड़े दिनों बाद इस बार तस्कर भी आए पकड़ में
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग को मिली सफलता ।
65 नग सिल्ली (चिरपट्ट) से भरी पिकप वाहन मुख्य हाइवे से डाबरी के पास पकड़ी ।
पिकप की कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गयी ।और लकड़ी की कीमत 1 लाख मूल्यांकित हुई
लकड़ी ओर वाहन के साथ 2 आरोपी जुबेर निवासी आगरमालवा, ओर गाड़ी का मालिक और ड्रायवर सादिक निवासी तलेन भी धराये ।
आरोपियों को न्यायालय भेजा जाएगा ।
लाखो की पिकप वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है ।
लकड़ी ओर वाहन पकड़ने की कार्यवाही बीते दिवस 24 जुलाई शुक्रवार को रात 9 बजे की है ।
पर मीडिया को 17 घण्टे बाद इस कार्यवाही की जानकारी देने के पीछे कारण जो भी रहे हो, पर इस भारी लेट लतीफी ने पूरी कार्यवाही को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है ।
सुभाष शर्मा रेंजर आष्टा ।
0 टिप्पणियाँ