सोनकच्छ



सौनकचछ एसडीओपी ने किया भौरासा थाने का औचक निरीक्षण,,,,,,

आनंद ठाकुर देवास
स्टाफ के सदस्यों को दी कोरोना से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजिंग करके रहे सुरक्षित

भोरासा - आज दोपहर सोनकच्छ एसडीओपी प्रशांत सिंह भदोरिया ने भौरासा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया व थाने मैं चल रही गतिविधियों की जानकारी मांगी थाने के समस्त स्टाफ को बारी बारी से बुलाकर हर विषय पर जानकारी ली वही पूरा थाने का निरीक्षण भी किया

जिसमें बंदी ग्रह से लगाकर कंप्यूटर कक्ष तक का निरीक्षण किया गया हर विषय की बारीकी से एसडीओपी प्रशांतसिंह भदोरिया ने जानकारी ली वही सुबह से ही समस्त स्टाफ अपने अपने स्तर पर भौरासा थाने के रिकार्ड को सुव्यवस्थित करने की व्यवस्था में जमा हुआ था यहां पहुंचे एस डी एम महोदय द्वारा भौरासा थाना प्रभारी के के सिंह सहित समस्त स्टाफ का काम काज देखकर सभी की तारिफ की व सभी से फीडबेक व सुझाव छेत्र को लेकर मांगे गये पुलिस कर्मियो की तकलिफ भी जानी आये हुए सुझावो को जल्द हि अमल मे लाने की बात भी इनके द्वारा की गई व सभी को कोरोना से बचने की नसीहत भी दी गई।