दतुनी नदी में तैरती मिला
 बुजुर्ग शव  
---------------
      समाचार लाइव न्यूज 
---------------------------------------
शुक्रवार सुबह राधेश्याम पिता गोपाल कोरकू उम्र 75 साल निवासी बिजवाड़ का शव विजेश्वर मंदिर बिजवाड़ के बगल से दतुनी नदी में तैरती हुई मिली । जिसकी सूचना मृतक के पुत्र गोपू ने थाना कांटाफोड़ पर दी ।जिस पर थाना कांटा फोड़ पर मर्ग पंजीबद्ध हुआ है मृतक राधे लाल का कांटा फोड़ अस्पताल में पीएम करवाया गया और अंतिम संस्कार हेतु सबको परिजनों के सुपुर्द किया गया मामले में अनुसंधान जारी है। मामले की जांच बिजवाड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी शुभम सिंह परिहार कर रहेे हैं।