शहर कांग्रेस अध्यक्ष इदरीश मंसूरी द्वारा दर्ज कराई आपत्ति
संवाददाता
संजय जोशी
नगरपालिका वार्डो के आरक्षण को लेकर
मध्यप्रदेश में होने वाले नगरी निकाय चुनाव के संबंध में आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई इस कार्यवाही में नगर पालिका परिषद आष्टा के वार्डो का भी आरक्षण किया गया इस आरक्षण की कार्यवाही के संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष इदरीश मंसूरी द्वारा एक आपत्ति दर्ज की गई जिसमें कहा गया कि जो वार्ड पूर्व में महिला वर्ग के लिए आरक्षित थे उन्हें पुनः महिला वर्ग हेतु आरक्षित कर दिया गया जैसे वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 11 जो पूर्व में महिला वर्ग हेतु आरक्षित और इस बार पुनः महिला वर्ग हेतु आरक्षित कर दिया गया एवं आष्टा नगर निकाय के कुछ वार्ड जो पूर्व में अनारक्षित मुक्त थे {सामान्य} उन वादों को पुनःअनारक्षित कर दिया गया यह वार्ड 10 और 13 हैइस संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय की आवक जावक शाखा में आपत्ती संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया और आपत्ति दर्ज करवाई
0 टिप्पणियाँ