गुंडा अभियान के तहत कांटाफोड़ पुलिस की बड़ी छापेमारी कार्यवाही
21 किलो गांजा जप्त
------------------------------
संवाददाता
मनीष शर्मा
कांटाफोड़
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी श्रीसूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में इन दिनों अनुभाग क्षेत्र के थानों के अंतर्गत गुंडा बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ की जा रही है इसी के तहत बुधवार को गुंडा अभियान के अंतर्गत इंदौर बेतूल मार्ग पर वैष्णो ढाबा के समीप मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी 1. प्यार सिंह पिता जागीरदार जाति बारेला ग्राम मुवाड़ा थाना कांटा फोड़ के कब्जे से 5 किलो
2.बबलू पिता गजे सिंह बर्डे जाति बारेला निवासी वासी मुवाड़ा थाना थाना कांटा फोड़ के कब्जे से 2 किलो 3.प्रेम सिंह पिता सूरसिंह बर्डे निवासी मुवाड़ा थाना काटाफोड के कब्जे से 4 किलो 4.गोपाल पिता रमेश चंद्र शर्मा निवासी नवाड़ा थाना नेमावर के कब्जे से 5 किलो 5. नवीन पिता जगदीश पाल निवासी हरदा के कब्जे से 3 किलो 6.सलमान बिता मुन्ना शाह निवासी कमलापुर के कब्जे से 2 किलो कुल 21 किलो गांजा मादक पदार्थ 8/20 एन डीपी एस एक्ट के अंतर्गत जब्त किया गया है तथा थाना कांटा फोड़ में सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी जय राम चौहान ,उप निरीक्षक पी एस परमार ,उप निरीक्षक एस एस मीणा ,प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह राठौर,आरक्षक कुलदीप गुर्जर कमल मालवीय ,आरक्षक महेंद्र ,अमित नाहर का सराहनीय कार्य रहा।
0 टिप्पणियाँ