संवाददाता संजय जोशी
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला बाल संरक्षण समिति की जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों में समन्वय से कार्य करने एवं चाइल्ड लाइन को अपने कार्य में गति लाने का प्रयास करना तथा चाइल्ड लाइन 1098 के व्यापाक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति रचना बुधौलिया द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना के क्रियान्वयन, पालन पोषण देखरेख योजना, फोस्टर केयर की प्रगति एवं किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों के संबंध में पुलिस विभाग से चर्चा की गई और बाल कल्याण समिति के मामलों में भी चर्चा की गई। बाल कल्याण समिति सदस्य श्री अनिल सक्सैनाए द्वारा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुऐ समिति में आने वाले बच्चों को मास्क, सेनेटाईजर एवं कार्यालय को सेनेटाईज किये जाने हेतू अवगत कराया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, स्थानीय रेलवे स्टेशन, चाइल्ड लाइन 1098 विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ