बस परिवहन चालू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन,
-----------------------
कन्नोद
अनिल उपाध्याय
देवास जिले के कन्नौद में बसों का आवागमन शुरू करने के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं विधानसभा खातेगांव क्षेत्र के नागरिकों ने मुख्यमंत्री के नाम कन्नौद एसडीएम नरेन्द सिह ध्रुवे को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उस ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अनलॉक के बाद निजी वाहन से आवागमन प्रारंभ हो चुका है लेकिन आम आदमी आज भी भारी असुविधा का सामना कर रहा है। क्योंकि परिवहन व्यवस्था पूर्णता बंद है इस वक्त शासकीय और निजी ऑपरेटरों की बसें बंद है जिसके कारण आमजन परेशान हैं। डीजल पेट्रोल के बढ़ते भाव के कारण टैक्सी वालों ने भी किराया बढ़ा दिया है और इस माह से त्योहार प्रारंभ हो रहे हैं इसलिए सरकार बसों का आवागमन शुरू करवाएं। जिससे कि आमजन को परेशानी ना हो।
0 टिप्पणियाँ