बड़ी सफलता
------------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
नेमावर /देवास
देवास जिले में माफियायो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक डा. श्री शिवदयाल सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी महोदय श्री ब्रजेष सिंह कुषवाह के मार्गदर्षन मे थाना नेमावर क्षैत्र मे सूचना मिली कि छिपानेर रेत खदान से ट्रेक्टरो द्वारा अवैध रेत का परिवहन कर ग्राम खिड़किया मे अवैध रेत का स्टाक कर डम्परो से परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी नीता देअरवाल के नैतृत्व मे टीम गठीत कर दबिष देने हेतु खिड़किया-कोलारी जा रहे थे !तभी ग्राम पीपल्यानानकर पहुचे जहा कोलारी-खिड़किया रोड़ तरफ से डम्पर क्रमांक एमपी 09 एचजी 8076 आता दिखा जिसे रोक कर डम्पर को चेक किया जिसमे नर्मदा नदी की बालु रेत होना पाई गई तभी एक डम्पर और भी जिसका नम्बर एमपी 09 एचजे 8076 भी आ रहा था!उसे भीे रोका उसको भी चेक करते उसमे भी बालू रेत होना पाई गई दोनो डम्परो के चालको के नाम पते पुछते उन्होने अपना नाम जितेन्द्र पिता अमरसिह मानकर उम्र 34 साल नि0 उमरिया खुर्द एवं दुसरे ने अपना नाम अजय पिता रमेष कर्मा उम्र 23 साल नि0 डांगराखेड़ा का होना बताया दोनो चालको से डम्परो मे भरी रेत के संबंध मे वैध दस्तावेज अथवा रायल्टी के बारे मे पुछताछ करने पर दोनो ने कोई रायल्टी होना नही बताया व अवैध रुप से बालू रेत को जो छिपानेर खदान से अवैध रेत उत्खनन कर खिड़किया स्टाक से भर कर लाना बताया उक्त दोनो डम्परो को मौके पर मय बालू रेत के समक्ष पंचानो के जप्त किया गया एवं आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं असल अप0 क्रमांक 166/20 धारा 379 414 भा0द0वि0 4/21 खान एवं खनिज अधि0. 1957 एवं 247 भूराजस्व अधि0 तथा अप0 क्रमांक 167/20 धारा 379 414 भा0द0वि0 4/21 खान एवं खनिज अधि0. 1957 एवं 247 भूराजस्व अधि0 के कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नीता देअरवाल, उप निरी0 चिन्तामण चोहान, आरक्षक दिपक, योगेष एवं सैनिक नारायण की सराहनिय भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ