-----------------------------------
         संवाददाता 
       अनिल उपाध्याय 
        खातेगांव /कन्नोद 
.....

देवास एसपी डां शिवदयाल सिंह के निर्देशन में सतत गुंडा अभियान चलाया जा रहा है ,एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अनुभाग क्षेत्र के ग्रामीण थानों में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र के गुंडों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए इसी तारतम्य में आज गुंडों पर कार्यवाही हेतु अभियान के तहत थाना सतवास ,थाना हाटपिपलिया , थाना खातेगांव तथा थाना नेमावर क्षेत्रों में कई गुण्डों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा क़ानून -राज स्थापित करने व जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाने हेतु गुण्डों की धरपकड़ कर जुलूस निकाला गया व उनके विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई साथ ही एसडीएम और तहसीलदार से सूचना एकत्रित कर गुण्डों के द्वारा अवैध तरीक़े से कमाए गए सम्पत्ति की जानकारी जुटायी जा रही है एवं जल्द ही ऐसे सम्पत्ति को राजसात करने की कार्रवाई भी की जावेगी तथा गुण्डों पर कार्यवाही का अभियान सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगा 
थाना नेमावर का गुंडा मोहन सिंह .......थाना खातेगांव गुंडा गनेश ,सीताराम और अशोक ........थाना सतवास का लिस्टेड गुंडा सफी पिता राजे खां पिंजारा..... सभी गुंडे को थाने लाकर पूछताछ की गई शहर में पैदल जुलूस जुलूस निकालकर उठक बैठक भी लगवाई और कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, गौरतलब रहेगी पुलिस की कार्रवाई से माफिया व गुंडा तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है कई राजनीतिक सफेदपोश वाले गुंडे भूमिगत हो गए हो जाने की खबर है.