आष्टा कृषि मंडी मैं नगद भुगतान के चलते मंडी में दूर-दूर से अन्य जिलों के किसान अपनी उपज लेकर आष्टा कृषि उपज मंडी में आते हैं, लेकिन केंद्रीय शासन द्वारा व्यापारियों से नगदी 20 लाख से एक करोड़ तक नगदी निकासी पर 2 प्रतिशत कटौती व एक करोड़ से पांच करोड़ तक 5 प्रतिशत तक कटौती से
व्यापारियों में भृम की स्थिति बनी हुईं थी ,बैंको से भी इस बारे में कोई सन्तोषप्रद जवाब नही मिल रहा था लेकिन नए संशोधित आयकर अधिनियम की धारा 194 N में मंडी व्यापार को छूट दी गई है ।
जिससे व्यापारियों ने मंडी चालू करने का आज से निर्णय लिया और खरीदी शुरू करदी गई है ।
0 टिप्पणियाँ