बेकलिया सरकार मंडल अध्यक्ष *सुनील पटेल* के नेतृत्व में ग्राम रेहमानपुरा में संघोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल भूतड़ा ने शासन की जनहितैषी योजनाओं व कोरोना महामारी में सरकार की उपलब्धियो व आम जन की सेवा सहायता का पाठ किया इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे,जयप्रकाश शर्मा,नगर अध्यक्ष रमेश उपाध्याय,सांसद प्रतिनिधि ओम जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम बियाणी,सन्तोष चौबे,संजय गुप्ता,सुशील पंसारी,आशुतोष पाराशर,लोकेश यादव,राकेश मीणा,छगन राठौर, गंगाबिशन मीणा,अनिल पटेल,अश्विन पटेल,उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लोकेंद्र जोशी व आभार सेक्टर प्रभारी नन्दकिशोर बाल्दी ने माना।