अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर यात्री प्रतिक्षालय में धुसा, छत के नीचे दबने से एक की मौत एक धायल
----------------------------------
संवाददाता
संजय शर्मा
सतवास
सतवास-अतवास-के खातेगांव मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम गरड़ी में बने यात्री प्रतिक्षालय में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रेक्टर प्रतिक्षालय मे धुस गया जिससे प्रतिक्षालय के पीलर टूट गये और उसकी छत भर भराकर ट्रेक्टर पर गिर गई जिससे ट्रेक्टर पर सवार तैयब पिता यूनूस खां उम्र 30 वर्ष की छत के मलवे मे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।जबकि षोएब पिता अयूब 17 वर्ष धायल हुआ जिसे इलाज के लिये इंदौर भेजा है।यह ट्रेक्टर पीपलकोटा की तरफ से ग्राम गरड़ी की और आ रहा था तभी सड़क किनारे बने यात्री प्रतिक्षालय में धुस गया
0 टिप्पणियाँ