पुलिस कार्रवाई रेत माफियाओं में हड़कंप बगैर रॉयल्टी बालू रेत का परिवहन कर रहे तीन डंपर चालको के खिलाफ कार्रवाई कर
डंपर जप्त
------------------------------
          संवाददाता 
      अनिल उपाध्याय 
           देवास 
 
लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा गुण्डा/बदमाश/सुदखोर माफिया/रेत माफिया/डग्स माफिया/चिटफण्ड माफिया एवं महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिये निर्देशित किये जाने के पश्चात नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय देवास डॉ० शिवदयाल सिंह जी ने पिछले दिनो हुई अपराध समीक्षा बैठक में उक्त अभियान पर कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देशित किया। इसी के फलस्वरूप दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति0पु0अ0 कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा एवं अ0अ0पु0 बागली श्री एस०एल० सिसौदिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना हाटपीपल्या पुलिस ने शुक्रवार 10.जुलाई को 03 डम्फर अवैध बालू रेत बिना रायल्टी के चोरी से परिवहन करने वाले 03 आरोपियो को गिरफतार कर 03 डम्फर बालू रेत जप्त की गई। पकडे गये वाहनो के क्रमांक 1-डम्फर कं0 एमपी 42 जी 3296, 2-डम्फर क्रं0 एमपी 42 जी 2496, 3-डम्फर कं0 एमपी 42 जी 3196 तथा इनके आरोपित चालक क्रमशः 1-राजेशकुमार पिता गजराजसिंह जाति सुतार उम्र साल नि० सुन्दरसी जिला शाजापुर, 2-जगदीश पिता भागीरथ परमार जाति चमार उम्र 40 साल नि0 बजरंग मोहल्ला मक्सी जिला शाजापुर, 3-महेशकुमार पिता औंकारसिंह जाति प्रजापत उस 33 साल नि0 साकरी थाना कायथा जिला उज्जैन, को भी गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध क्रमशः अपराध कं0 196/20
धारा 379 भादवि एवं 4/21 म०प्र० गोड खनिज अधिनियम 1958, अपराध क्रं0 197/20
धारा 379 भादवि एवं 4/21 म०प्र० गोंड खनिज अधिनियम 1958, अपराध कं0 198/20
धारा 379 भादवि एवं 4/21 म०प्र० गोंड खनिज अधिनियम 1958 के पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिये गये हे! आरोपीगण द्वारा उक्त बालू रेत चीचली नेमावर से कभी अन्यत्र से लाना बताया
गया, इनसे सघन पूछताछ की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य थाना हाटपीपल्या के सउनि एस0एस0 औसारी और आरक्षक 728 संतोष जावरिया, आरक्षक 460 राजेश मण्डोर, आरक्षक 635 महेन्द्रसिंह गोतम द्वारा किया गया।