संवाददाता आनंद ठाकुर देवास
भौरासा सोनकच्छ क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने गिनाई मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां पुर्व विधायक सोनकच्छ राजेन्द्र वर्मा द्वारा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया बड़े हनुमान चौक भौरासा मै इस नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया साथ में देवास शाजापुर सांसद भी मौजूद रहे व साथ ही 100 दिन की शिवराज सरकार की उपलब्धि बताई गई साथ हि हाटपिप्लीया मे होने वाले उपचुनाव मे मनोज चोधरी को जिताने के लिये यहा के कार्यकर्ताओ को कहा की आप हाटपिप्लीया छेत्र मे जाकर भा ज पा के पक्ष मे प्रचार करे।
0 टिप्पणियाँ