सीहोर जिले के आष्टा के वार्ड नंबर 16 काला तालाब के पीछे रहने वाले लोगों ने तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी को ज्ञापन सोपते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की है।
संवाददाता
संजय जोशी
पूर्व में यहां के रहवासियों ने एक आवेदन रास्ता बंद होने का पुलिस थाना आष्टा को दिया था की तालाब की पाल के पीछे के 15 लोग का परिवार निवास करता है जिनका का आना जाना उस रास्ते पर ही है रास्ते को वहीं के एक व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया गया उस पर ट्रैक्टर से जोत कर उस पर कांटे डाल दिए रास्ता रोक दिया जिसकी शिकायत थाना आष्टा में आवेदन देकर कीगई , लेकिन कोई कार्यवाही उक्त व्यक्ति के खिलाफ नही होने से वह अब वहाँ से निकलने वाले लोगो को गालियाँ देता है,लड़ाई झगड़े करने पर उतारू होजाता है।
जिससे सभी लोग परेशान है इसीको लेकर आज एक ज्ञापन तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी को सोपते हुवे रास्ता खुलवाने की मांग की गई ।ज्ञापन में महिलाएँ व पुरुष बड़ी सँख्या में शामिल हुवे साथ ही ज्ञापन में यह अंदेशा भी जाहिर किया गया कि यदि जल्दी से कोई कार्यवाही नही हुई तो कोई बड़ी घटना भी होसकती है?
0 टिप्पणियाँ