- सीहोर जिला की आष्टा में प्रशासन द्वारा अचानक लोडिंग(ट्रक) वाहनों को उपार्जित गेहू के परिवहन के लिए अधिग्रहित करने व मंडी की सुचारू व्यवस्था में रुकावट आने से व्यापारी हुआ आक्रोशित, किया मंडी का नीलाम बन्द ।
आष्टा संवाददाता
संजय जोशी
वीओ:- समर्थन मूल्य पर गेहू की जिस तरह से खरीदी हुई है और हजारो कुंटल गेहू वेयरहाउसो पर बाहर खेतो में पड़ा खराब हो रहा है ।उसको सुरक्षित रखने के लिए अन्य जगहों पर परिवहन किया जा रहा है ।
ओर परिवहन की समुचित व्यवस्था का ठेका सिहोर की एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी को भारीभरकम दर प्रति कुंटल से दिया है ।किंतु प्रति कुंटल भारी वसूली खाने वाले ट्रांसपोर्टर को जब गाड़िया नही मिल पाने से प्रशासन उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कारवाही करने के बजाय अपने तरीके से वाहन अधिग्रहित करने में जुट गया है ।
ओर इस कारण वाहनों के अचानक अधिग्रहण होने से आष्टा मंडी की व्यवस्था सीधे सीधे प्रभावित हो गयी । ओर नाराज व्यापारियों ने आज अचानक चलती सुचारू मंडी का काम रोक कर किसानो की उपज नीलामी बन्द कर दी । किन्तु स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर व्यापारी संघ अध्यक्ष द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए यह निर्णय लिया कि आज जो किसान मंडी में उपज लेकर आये है यह नीलाम करने के बाद कल मंडी नीलाम कार्य पूर्णत बन्द रहेगा।
किन्तु मंडी में उपज बेचने आये किसान भी अचानक मंडी बन्द होने से बहुत आक्रोशित नजर आए ।किसानों का कहना है कि यह निर्णय बहुत गलत है कोरोना संक्रमण के कारण चलते हुए लॉक डाउन के कारण महीनों बाद अब मंडी सुचारू चालू हुई है ।अब किसानों को रुपयों की बहुत जरूरत है बोनी का समय आ गया है ।ऐसे में मंडी को अचानक बन्द करने से सबसे ज्यादा परेशानी हमारी होगी ।प्रशासन को यह निर्णय बदलना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ