ब्रेकिंग न्यूज़ 
आज खातेगांव के चार लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंचा
-----------------------------
        संवाददाता
        अनिल उपाध्याय
           खातेगांव'

देवास जिले में आज और 6 मरीजो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई जिसमे 
4 मरीज खातेगाँव के अलग अलग गाँवों के रहने वाले ,जबकि 1 देवास के लक्ष्मीबाई मार्ग का तो 1 मरीज ब्रज विहार कालोनी का निवासी जिले में कोरोना पॉजिटीव मरीजो की संख्या हुई 152 आज आये 6 पॉजिटीव मरीजो में खातेगांव से एक 10 वर्षीय बालिका व एक 11 वर्षीय बालक भी है,शामिल
जबकि 9 लोगो की मौत हो चुकी है !वही 93 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक होकर जा चुके है,अपने घर
अब बचे एक्टिव 50 मरीजो का उपचार है,ज़ारी