अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव -भोपाल मार्ग पर स्थित ग्राम खल में-अप्रेल माह मे एक ही परिवार के 6 लोगो ने एकमत होकर जादू टोना की बात पर एक युवक के साथ डंडों से पिटाई कर उसे मोत के घाट उतार दिया था!
मृतक के पुञ जितेन्द ने पुलिस को बताया था की उसके घर के सामने रहने वाले लखनलाल व उसके बेटे गणेश तथा उसके रिश्तेदार हरिप्रसाद व उसके
बेटे आंनद,गोविन्द,राजेश ने लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी जादू टोने के शक में हुई हत्या के मामले में थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने थाना खातेगांव के एएसआई अरविंद भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी
!पुलिस ने मृतक मोहनलाल के लड़के जितेंद्र कोरकू की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था! पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में हत्या के 5 आरोपियों को तो हिरासत में ले
लिया था लेकिन एक आरोपी
राजेश घटना स्थल से फरार हो गया था,जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया ने बताया की अपराध क्रमांक 177/20 धारा 302 का आरोपी बचा हुआ छठवां आरोपी राजेश उर्फ राजू पिता हरिप्रसाद कोर कु उम्र 40 साल निवासी खल को गिरफ्तार किया गया और आज न्यायालय पेश किया जावेगा उक्त
आरोपी पर दर्जनों अपराध है बहुत ही शातिर किस्म का है पूर्व में अपहरण चोरी हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं जिसकी history sheet फाइल तैयार की जा रही है
0 टिप्पणियाँ