खातेगांव में पाजिटिव मरीज, मिलने से बढ़ी सर्तकता  100 से अधिक लोगों को किया गया क्वारटाईन किया गया!


----------------------------
         खातेगांव
        अनिल उपाध्याय
         
3 जून को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले से करीब 30 से 35 लोग क्षेत्र के ग्राम कांकरिया,बागदा,बड़दा,खल आदि गांवों मेंं आए थे! प्रशासन की सतर्कता के चलते उसी दिन सभी को मेडिकल जाँच के लिए खातेगांव सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां उनकी जांच की गई। 15 संदिग्ध लोगों के सेम्पल लेकर देवास भेजें गए इन्हींं मे से कांकरिया के एक ही परिवार के पिता उम्र 45 वर्ष , माँ 40 वर्ष , बेटा 19 वर्ष एव कांकरिया की अन्य महिला उम्र 30 वर्ष एक पुरुष उम्र 35 ग्राम बागदा की एक महिला उम्र 28 वर्ष एवं ग्राम बडदा का एक पुरुष उम्र 30 वर्ष सहित 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि इनके संपर्क मेंं आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही इनके साथ आए 20 लोगों को एवं इनके संपर्क में आए परिजनों , रिश्तेदार सहित करीब 100 लोगों को अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है सभी सेंपल लिए जा रहे है जिन्हें जाँच के लिए भेजा जा रहा है ग्राम बड़दा , बागदा एवं कांकरिया को कंटेंटमेन्ट एरिया घोषित कर वहा पूरी सख्ती से लोगों से घर मे ही रहने को कहा गया है । तीन मरीज ग्राम गुजरगाव के मूल निवासी है। जो कि बाहर से आने के बाद गुजरगाव ना आते हुए कांकरिया चले गए थे। जिस कारण गुजरगाव को कंटेंटमेन्ट एरिया घोषित नही किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ नगर में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बिना मास्क बाजार में घूमने वालों लोगों एवं बीना मास्क लगाए दुकान पर बैठे दुकानदारो के चालान बनाए !
ज्ञातव्य है की खातेगांव मे 7 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। शनिवार को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है! सभी कोरोना संक्रामक पॉजिटिव मरीजों को 108 के कोरोना योद्धा पायलट दीपक बिश्नोई, ईएएमटी बृजेंद्र सिंह यादव देवास लोकर पहुचे जहा उन्हे आमालातास स्थित 
क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया हे।

3 जून को सभी को होम। कोरन्टाईन किया था!
----------------------
 एसडीएम संतोष तिवारी की सक्रियता थी कि उन्होंने गांव, गांव में अपने चौकीदारों को अलर्ट कर रखा था कि जैसे ही कोई मजदूर बाहर से आता है तुरंत अस्पताल में उनकी जांच कराएं l 3 जून को जिन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे ऐसे सभी लोगों को होम कोरन्टाईन किया, यह 7 मरीजों उसी मे से हे!
                     S D M,
                      सन्तोष तिवारी
                          खातेगांव


   सेम्पल भेजे गये थे
------------------------------
 3 जून को दिल्ली एवं अन्य स्थानों से खातेगांव क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में पहुंचने वाले लोग अस्पताल परिसर में जांच कराने आए थे l इन लोगों की जांच पड़ताल की गई और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे l 6 जून को सुबह 6 बजे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई।
                  
            ब्लॉक मेडिकल
              आंफिसर
डॉ गणपत सिंह बघेल खातेगांव

पंचायत सचिव रोजगार सहायक अलर्ट हे!
------------------------
 खातेगांव तहसील के बड़दा, बागदा, कांकरिया और गुर्जरगांव के मरीजों के नाम आने के बाद एक बार पुनः प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है !ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पंचायत सचिव को अलर्ट कर दिया गया है !ताकि गांव में किसी भी नए व्यक्ति के प्रवेश करने पर तत्काल उसकी जांच कराई जाए गांव के प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा ग्राम पंचायत में उपलब्ध हे,!
 
टीना पवांर सीईओ जनपद पंचायत खातेगांव,
                                


चोकीदार पटवारियी पुरी
   तरह से अलर्ट हे।
-------------------
गांव का चोकीदार व पटवारी पुरी तरह से अलर्ट हे!समय समय पर गांव मे मुनादी लगाकर ग्रामीणो को जागरूक किया जा रहा हे,पटवारियो को गांव मे हर आने जाने वालो पर नजर रखने की कहा गया हे!,
      
       श्रीमति राधा मंहत
      तहसीलदार खातेगांव


        नगर मे सेनिटाईजर का
          छिडकाब किया गया,
----------------------------
         नगर मे लगातार सेनिटाईजर का छिडकाव कराया जा रहा ,नगर मे साफ सफाई का विशेष ध्यान ऱखा जा रहा हे,दुकान पर सौशव
डिस्टेनट का पालन कराया जा रहा हे!
         सीएमओ
       आंनदीलाल वर्मा खातेगांव
      
     पुलिस पुरी तरह से सतर्क हे!
  ---------------------------------
   नगर मे प्रतिदिन लाडिसपिकर से एेलान कराया जा रहा हे,पुलिस नगर मे भ्रमण कर लोगो व दुकानदार को मास्क पहने वह सोससडिस्टेन्ट के पालन करने का निर्दैश देती हे,समय पर दुकान बंद करने के लिए भ्रमण कर निर्देश देती हे,
        सज्जनसिह मुकाती 
       टीआई खातेगांव थाना