--------------------
    संवाददाता
      अनिल उपाध्याय
         खातेगांव

ऱविवार शाम को खातेगांव अजनास मार्ग पर अगरदा के
पास कपील ढाबे के पास हुई सडक दुर्घटना मे जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक
मोटरसाइकिल पर अपने ग्राम उमरिया से पलासी की ओर जा
रहे भूरू पिता कैलाश उम्र 35 वर्ष निवासी उमरिया ,पत्नी आशा एवं पुत्र शिवराज और शिवा को लेकर ग्राम पलासी जा रहे थे । भूरु की पत्नी आशा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर हम चारों बैठकर जा रहे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और हमारी गाड़ी गिर गई उसके बाद मुझे कुछ याद नहीं । दुर्घटना में भूरु पिता कैलाश की 
एवं उसके पुत्र शिवा 10 वर्ष की मौत हो गई । आशा बाई पति भूरू एवं उनके पुत्र शिवराज पिता भूरु को गंभीर अवस्था में हरदा रेफर किया ।