---------------------
         संवाददाता    
         अनिल उपाध्या़य
             खातेगांव
जनता की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व सतर्क रखने में रात दिन अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करने वाले पुलिस के जांबाज अधिकाकियो एंव सिपाहियों का खातेगांव पुलिस थाना पहुंचकर
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओ का स्वागत किया गया! इस अवसर पर ग्वाल समाज के
मानसिंह ग्वाल, इमरत ग्वाल ,दुर्गेश ग्वाल ,देवी सिंह ग्वाल मुकेश ग्वाल सहित अनेक
 उपस्थित थे स्वागत के दौरार ग्वाल समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया यह जानकारी ग्वाल समाज के समाजसेवी मुकेश ग्वाल ने दी