बीमारी के चलते की आत्महत्या

संवाददाता भरत शर्मा

कन्नौद ग्राम नानसा में एक युवक ने लंबी बीमारी के चलते की आत्महत्या मिली जानकारी के अनुसार युवक कई दिनों से टाइफाइड की बीमारी से परेशान था इसी के चलते आज युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बलराम पिता भीकाजी ग्राम ननासा उम्र 32 वर्ष खेड़ी पुरा में निवासरत जाति कुम्हार कई दिनों से बीमारी से परेशान इसी के चलते यह कदम उठाया कन्नौद पुलिस द्वारा मौके का मुआयना करके जांच में जुटी