----
        संवाददाता
         अनिल उपाध्याय
          भरत शर्मा
          खातेगांव-कन्नोद

केन्द सरकार व्दारा कन्नोद-खातेगांव तहसील मे समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी की जा रही हे!प्राय:देखने मे यह आ रहा हे कि कृषको का माल 3 से 4 दिन तक नही तुल पा रहा हे!चने की तुलाई को लेकर पुरे जिले मे कई बार चक्काजाम की स्थिति भी बनी हे!यदि कृषि व राजस्व विभाग के आकडो पर गौर करे तो इस बार खातेगांव-कन्नोद तहसील मे इस बार अत्यधिक वर्षा दर्ज होने से गैहू का रकबा काफी माञा मे बडा हे,उसके मुकाबले चना का रकबा गत वर्ष के मुकाबले काफी कम हुआ हे!
उसके बाबजूद मण्डियो मे व समर्थन मुल्य पर चने की आवक कम होने का नाम ही नही ले रही हे!कृषि के जानकारो की मांने तो चने के रकबे से तीन गुना चना अब तक तुल चुका हे,!ओर अभी भी तुलने के इंतजार मे हे,जानकारो का यह भी कहना हे की कन्नोद-खातेगांव कृषि उपज मंडियो मे चने के स्टाक की यदि जांच हो तो दूध का दूध ओर पानी- पानी.हो सकता हे