पूर्व थाना प्रभारी अरुणा सिंह को फल एवं सब्जी व्यापारी संघ द्वारा दी गई विदाई
थाना प्रभारी आष्टा। अरुणा सिंह जी! के आष्टा थाने से रिलीव होने के बाद उनके निवास स्थान पर पहुंच कर फल एवं सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष उनकी टीम ने बधाई देते हुए कहा कि थाना प्रभारी का सफल कार्यकाल होने पर सब्जी मंडी समिति। नरेंद्र कुशवाह मित्रमंडल। द्वारा! बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान थाना प्रभारी का फल सब्जी विक्रेताओं कोजो सहयोग प्रदान किया गया इसके लिए उनके आभारी हैं उन्हें बधाई देते हैं शुभकामनाएं देते हैं वह जहां भी रहे अपने व्यवहार से एवं कार्यशैली से पहचानी जाएं भगवान उन्हें लंबी आयु प्रदान करें स्वस्थ रखें ऐसी कामना करते हैं फल सब्जी संघ विक्रेता द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान किए। इस अवसर पर! श्री बाबूलाल! कुशवाह। हंसराज कुशवाहा श्री गबु जी कुशवाह। जफर राईन! जुबेर भाई! फल सब्जी मंडी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने। उनके सफल कार्यकाल। के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं। दी